World costly smartphone:फाडू लुक ओर डिजाइन के साथ

World costly smartphone
World costly smartphone

आज इस ब्लॉग़ के जरिए हम आपको बताएंगे कि दुनिया में सबसे महंगे फोन जिसकी कीमत करोड़ों रुपए से ज्यादा है। ऐसे मोबाइल जिस की कीमत एक या दो करोड़ नहीं पूरे 40 करोड़ से ज्यादा है।

1.Falcon supernova iPhone 6 pink diamond

वर्ल्ड के सबसे महंगे स्मार्टफोन में सबसे ऊपर Falcon supernova iPhone 6 pink diamond का समावेश होता है। यह मोबाइल हम तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो एक लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं और ऐसे मोबाइल लोगों को अपना स्टेटस उच्च दिखाने के लिए उपयोग लिया जाता है।

इस मोबाइल में 4.56 इंच का रेटिना डिस्प्ले 8 मेगापिक्सल का कैमरा और 8A चिपसेट को शामिल किया गया है। अगर इस मोबाइल के प्रदर्शन की बात की जाए तो यह मोबाइल का प्रदर्शन iphone 6 जैसा है।

Falcon supernova iPhone 6 pink diamond डिजाइन और लुक

इस मोबाइल की डिजाइन की बात की जाए तो इस मोबाइल में पिंक डायमंड का इस्तेमाल करके बैक पैनल में असली डायमंड लगाए जाते हैं खास तौर पर इस डायमंड की कीमत बहुत ही उच्च होती है यह सारी चीज ही इन मोबाइल को अलग और उच्च गुणवत्ता और कीमत से अधिक बनती है।

फॉल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पी डायमंड के ऊपर सुपरनोवा कर यानी कि एक शानदार गोल्ड और पिंक गोल्ड की प्लेटिंग की जाती है इसके चलते इस मोबाइल का लुक अद्भुत दिखता है।

Falcon supernova iPhone 6 pink diamond price

यह मोबाइल में गोल्ड ओल्ड प्लैटिनम जैसी बहुत ही कीमती धातुओं का इस्तेमाल करके इस मोबाइल का बोर्ड स्ट्रक्चर तैयार किया जाता है इस मोबाइल में 24 कैरेट सोने और डायमंड का इस्तेमाल करके इस मोबाइल की बैक पैनल और फ्रेम तैयार किया जाता है। इसमें कुल मिलाकर 8 कैरेट के असली डायमंड का इस्तेमाल किया जाता है।

World costly smartphone

इसकी कीमत की बात की जाए तो इसमें इस्तेमाल किए गए धातु और डायमंड के चलते इस मोबाइल की प्राइस बहुत ही अधिक होती है। इस मोबाइल की भारतीय रुपए में प्राइस निकले तो 48.5 करोड़ रुपए तक हो सकती है।

2.Falcon supernova iPhone 6 Gold Edition

इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे Falcon supernova iPhone 6 Gold Edition के बारे में जो आम तौर पर लग्जरियस लाइफस्टाइल जीने वाले लोगों का स्टेटस दिखाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

अगर इस मोबाइल की खासियत की बात करी जाए तो इस मोबाइल में 24 कैरेट गोल्ड का फ्रेम लगाया जाता है। और ऐसी ही अन्य महंगी धातुओं से इस मोबाइल को कस्टमाइज किया जाता है। जिसके चलते इस मोबाइल की कीमत बहुत होती है।

Falcon supernova iPhone 6 Gold edition design and look

इस मोबाइल की बैक पैनल को खास तौर पर कस्टमर किया जाता है जिसके चलते इसका लुक बहुत ही लग्जरियस दिखता है और इसका लुक एकदम से यूनिक देखने लगता है इस मोबाइल में गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है जिसके चलते इस मोबाइल के डिजाइन फिनिशिंग बहुत ही अट्रैक्टिव एंड स्मूथ हो जाती है। और इस मोबाइल को एक आलीशान और लग्जरियस बनाती है।

इस मोबाइल में आमतौर पर डायमंड का इस्तेमाल किया जाता है ताकि इनका लुक और भी लग्जरियस दिखे यह सोच की आईफोन 6 के हर मॉडल में डायमंड जुड़े नहीं होते लेकिन कहीं मॉडल में यह खास बात होती है। कि इसमें डायमंड जोड़े होते हैं जो मोबाइल को और ही महंगा बनती है। इसमें गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ताकि इसकी चमक और लुक को बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाती है।

Falcon supernova iPhone 6 Gold edition price

इस मोबाइल की प्राइस की बात की जाए तो इस मोबाइल में 24 कैरेट गोल्ड की कवर किया होता है ।और इस मोबाइल में बैक पैनल में डायमंड का इस्तेमाल किया जाता है। इस मोबाइल की पूरी फ्रेम एकदम से गोल्ड एडिशन यानी कि गोल्ड की बनी होती है इस फोन में डायमंड के अलावा और भी रतन जोड़े जाते हैं। जो इस मोबाइल को बहुत ही महंगा बनाती है।


फॉल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 गोल्ड एडिशन की प्राइस की बात की जाए तो इस मोबाइल में गोल्ड डायमंड और अन्य रतन का इस्तेमाल किया जाता है जिसके चलते यह मोबाइल की कीमत बढ़ जाती है। जबकि इस मोबाइल में सोने और डायमंड का इस्तेमाल किया जाता है तो इसकी प्राइस की बात करी जाए तो इस मोबाइल की कीमत 32.5 करोड़ भारतीय रुपए है। यह मोबाइल व्यक्तियों के लिए बनाया गया है जो लग्जरियस लाइफ जीते हैं। और वह अपने मोबाइल को एक स्टेटस के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। वही लोग यह मोबाइल को खरीद पाते हैं।

यह भी पढे:4g smartphone under 3000